IPL 2020: शिखर धवन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रचा इतिहास, शानदार पारी के दौरान बनाए कई रिकॉर्ड

cricket cover image
Photo- IPL
Photo- IPL
Ad

IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ नाबाद 69 रनों पारी खेली और उन्होंने इस पारी के दौरान कई बड़े कीर्तिमान भी बना दिए। हालांकि उनकी यह शानदार पारी टीम के काम ना आई और दिल्ली ने यह मुकाबला मुंबई के खिलाफ 5 विकेट से गंवा दिया।

शिखर धवन ने 69 रनों की शानदार पारी के दौरान 6 चौके और केवल मात्र 1 छक्का जड़ा। उनकी इस धीमी पारी के कारण आलोचना भी हुई लेकिन पिच को देखते हुए उन्होंने टीम के टोटल को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

शिखर धवन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli), सुरेश रैना (Suresh Raina) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खास रिकॉर्ड की बराबरी की है। धवन ने आईपीएल इतिहास में 38 अर्धशतक जड़ दिए है, जो कि इन तीनों बल्लेबाजों के बराबर है। सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की सूचि में टॉप पर सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) है।

उनके नाम आईपीएल इतिहास में 46 अर्धशतक है। शिखर धवन ने यह कीर्तिमान 166वें मैच में हासिल किया। गौरतलब है कि शिखर धवन ने आजतक आईपीएल इतिहास में एक भी शतकीय पारी नहीं खेली है। उनका सर्वोच्च स्कोर 97 नाबाद रहा है।

शिखर धवन ने इस रिकॉर्ड के अलावा दो अन्य रिकॉर्ड भी हासिल किये। सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर की सूचि में वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर और क्रिस गेल के 34 50+ रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कीर्तिमान भी रचा है। शिखर धवन पहले सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल में 500 से ज्यादा चौके लगाएं हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन ने ये सभी रिकॉर्ड बनाये है। दिल्ली कैपिटल्स को आगामी मैचों में उम्मीद है की उनका यह गब्बर बल्लेबाज टीम के लिए और भी शानदार पारियां खेलेगा।

Quick Links

Edited by Mayank Mehta
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications