इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाने की मांग की है। शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाए और केविन पीटरसन उनकी इस पारी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने ट्वीट कर शुभमन गिल को कप्तान बनाने की मांग की। केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा " शुभमन गिल को केकेआर का कप्तान होना चाहिए।"ये भी पढ़ें: 5 बार जब कोई टीम एक प्लेयर के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर जितना रन नहीं बना पाईHe should be the captain of KKR - @RealShubmanGill.— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) September 26, 2020शुभमन गिल केकेआर के बेहतरीन युवा बल्लेबाज हैं। अंडर - 19 वर्ल्ड कप 2018 में शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था और उसके बाद से उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।इस सीजन उनसे ओपनिंग करवाई जा रही है और वो उसका पूरा फायदा उठा रहे हैं। इससे पहले शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते थे लेकिन वहां पर उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिलता था और इसी वजह से वो बड़ी पारी नहीं खेल पाते थे।शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाएआपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया।इस सीजन केकेआर की ये पहली जीत है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 142/4 का स्कोर बनाया। मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 51 रनों का योगदान दिया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस लक्ष्य को 18 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने केकेआर के लिए जबरदस्त पारी खेली और 62 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। ये उनका आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। शुभमन गिल ने अपनी पारी में काफी संयम दिखाया और जरुरत पड़ने पर बड़े शॉट्स भी खेले।A perfect mix of flamboyance and maturity as Gill reaches his half-century!#KKRvSRH #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/QUloPrQMz2— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 26, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज