IPL 2020 में 18 अक्टूबर को होने वाले पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए जीत जरुरी होगी। अंक तालिका में कोलकाता का स्थान चौथा है, तो उनसे एक कदम पीछे हैदराबाद पांचवे स्थान पर बनी हुई है। कोलकाता ने कप्तान बदला लेकिन उनकी किस्मत नहीं बदली। पिछले मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ आसानी से गंवा दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीच आईपीएल में एक बड़ा फैसला लिया और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के स्थान पर ओइन मॉर्गन (Eoin Morgan) को टीम का नया कप्तान चुना। मॉर्गन ने पहली बार कप्तानी मुंबई के सामने की और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नए कप्तान की नई सोच से कोलकाता चाहेगा कि आगामी मुकाबले में वह जीत हासिल करे और टूर्नामेंट में अपने आप को कायम रखे। आंद्रे रसेल का फॉर्म में न होना नाइट राइडर्स के लिए अब सबसे बड़ी परेशानी बन गई है।
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद कई दिनों पर बाद मैदान पर उतरेगी। हैदराबाद ने अपने पिछले दो मुकाबले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गंवाएं है। डेविड वॉर्नर की टीम चाहेगी कि वो अब जीत की पटरी पर वापस लौटे और अपने आप को टूर्नामेंट में बनाये रखे। हैदराबाद की परेशानी मध्यक्रम में फिर से नजर आने लगी है। अच्छी शुरुआत के बाद टीम बड़ा टोटल करने में नाकाम हो रही है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलवेन:
Kolkata Knight Riders: राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, ओइन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
Sunrisers Hyderabad: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन/मोहम्मद नबी, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद।
मौसम की जानकारी: तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, दोपहर के पहले मैच में गर्मी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020, SRH vs KKR (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP