IPL 2020 के आखिरी लीग स्टेज मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अहम मुकाबला खेला जायेगा। यह मुकाबला हैदराबाद टीम के लिए बेहद ही जरुरी होगा। मुंबई के खिलाफ जीत मिलने पर टीम अंतिम 4 में जगह बना लेगी। यदि उनको इस मुकाबले में हार मिलती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जायेंगे। मुंबई इंडियंस पहले ही अंतिम 4 में जगह बना चुकी है। इसके अलावा 3 स्थानों के लिए 4 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। मुंबई और हैदराबाद के बीच हुए पिछले मुकाबले में MI ने 34 रनों से बाजी मारी थी।
मुंबई इंडियंस अंतिम 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी। 13 मैचों में 9 में जीत हासिल कर आसानी से प्लेऑफ़ का रास्ता तय किया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन कप्तानी की और टीम को प्लेऑफ़ तक पहुँचाया। अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते दिखे और मुंबई के फैन्स को उम्मीद है कि वो प्लेऑफ़ में टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर अपने आप को प्लेऑफ़ की रेस में बनाये रखा। मुंबई के खिलाफ जीत के साथ हैदराबाद को अंतिम 4 में जगह मिल जाएगी। यदि टीम को हार मिली, तो टूर्नामेंट का सफ़र खत्म हो जायेगा। सनराइजर्स के साथ-साथ इस मुकाबले पर कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें भी बनी रहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Sunrisers Hyderabad: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, जेसन होल्डर अब्दुल समाद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद।
Mumbai Indians: क्विंटन डी कोक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, सौरभ तिवारी, कायरान पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कुल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह।
मौसम की जानकारी: तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के आसपास होगा, शाम को होने वाले मुकाबले में गर्मी के साथ नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020, SRH vs MI (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP