आईपीएल (IPL 2020) का आज आखिरी लीग स्टेज मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला हैदराबाद के नजरिये से बहुत अहम होने वाला है। यदि हैदराबाद को मुंबई के खिलाफ जीत मिलती है, तो वह प्लेऑफ़ के लिए अपना टिकट कटा लेंगे। अगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा, तो टूर्नामेंट से उन्हें बाहर होना पड़ेगा। हैदराबाद के लिए यह मैच आसान नहीं होने वाला, क्योंकि सामने इस लीग नंबर 1 टीम मुंबई इंडियंस है। सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट कोलकाता नाइट राइडर्स से ज्यादा है। इस मैच में जीत के साथ ही उनके दरवाजे प्लेऑफ़ के लिए खुल जायेंगे।
किसका पलड़ा होगा भारी?
मुंबई इंडियंस अंतिम 4 में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भी किरोन पोलार्ड ने बेहतरीन कप्तानी की अभ्यास सत्र में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते दिखे और मुंबई के फैन्स को उम्मीद है कि वो प्लेऑफ़ में टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर अपने आप को प्लेऑफ़ की रेस में बनाये रखा। मुंबई के खिलाफ जीत के साथ हैदराबाद को अंतिम 4 में जगह मिल जाएगी। मुंबई की टीम ने इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, तो सनराइजर्स हैदराबाद का खेल अंत में आकर शानदार हुआ है। सम्पूर्ण प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। सनराइजर्स के साथ-साथ इस मुकाबले पर कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें भी बनी रहेगी।
मुंबई और हैदराबाद के बीच हुए पिछले मुकाबले में MI ने 34 रनों से बाजी मारी थी। इसके अलावा कल देर रात हुए मैच में दिल्ली ने बैंगलोर को हरा दिया और दोनों टीमों ने नेट रन रेट के आधार पर अंतिम 4 में जगह बना ली है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच क्वालीफ़ायर 1 खेला जायेगा, तो एल्मिनेटर में बैंगलोर का सामना KKR या SRH से होगा।