IPL 2020, SRH vs MI - कल का मैच किसने और कैसे जीता?

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट हराकर प्लेऑफ़ में अपना स्थान पक्का किया। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने 14 मैच में से 7 जीते और 7 में ही हार का सामना किया लेकिन बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से हैदराबाद ने अंतिम 4 में जगह बना ली। सनराइजर्स हैदराबाद के क्वालीफाई करने के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2020 से बाहर हो गई।

कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के दौरान मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की वापसी भी हुई और वह फिट होकर मैच खेलते हुए नजर आये। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18वें ओवर में बिना विकेट गँवाए जीत हासिल कर ली। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 12 के स्कोर पर संदीप शर्मा में रोहित शर्मा (4) को पवेलियन भेजा। क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों में 25 रनों की धुआंधार पारी खेली। अंत में किरोन पोलार्ड ने 25 गेंदों में 41 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 150 के करीब पहुंचा दिया। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने तीन, जेसन होल्डर और शाहबाज़ नदीम ने दो-दो विकेट लिए।

कौन रहा 'मैन ऑफ़ द मैच?'

लक्ष्य के जवाब में कप्तान डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और बीए विकेट गंवाए सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त जीत हासिल कर ली। डेविड वॉर्नर ने 35 और ऋद्धिमान साहा ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में 85 और साहा ने 45 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 18वें ओवर में शानदार जीत दिला दी। शाहबाज़ नदीम (2/19) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul