आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। अगर आरसीबी आज का मैच जीतती है तो वो लगभग प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे और अगर सनराइजर्स को हार मिली तो आईपीएल में उनका सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा। ये मैच शारजाह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
जब इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने हुई थीं तो वो मुकाबला काफी रोमांचक रहा था और आरसीबी ने जीत हासिल की थी। सनराइजर्स की टीम निश्चित तौर पर इस मुकाबले में वापसी करना चाहेंगे।
इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच बीच हे डू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हेड डू हेड आंकड़े
1.सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अभी तक हुए मैचों में सनराइजर्स ने 1 मैच ज्यादा जीता है। सनराइजर्स ने 8 और आरसीबी ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.इस सीजन एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को हरा चुकी है।
3.वर्तमान खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सबसे ज्यादा 568 रन बनाए हैं।
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने पिछले मुकाबले में अपना डेब्यू करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
5.सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए हैं। हालांकि पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।
6.आरसीबी की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 13 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।