IPL 2020 - राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। स्टीव स्मिथ ने टीम की हार की असली वजह बताई। उनके मुताबिक जब दबाव आता है तो पूरी टीम बिखर जाती है और इस तरह से आप मैच नहीं जीत सकते हैं।

शारजाह के मैदान में दिल्ली कैपिटल्स को 184 रनों पर रोककर राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था लेकिन बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाए। राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 138 रन पर सिमट गई। हालांकि स्टीव स्मिथ का मानना है कि टीम आने वाले मैचों में वापसी जरुर करेगी। मैच के बाद उन्होंने कहा,

हम पूरे 40 ओवरों तक अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। जब दबाव आता है तब टीम बिखर जाती है और इस तरह से आप मैच नहीं जीत सकते हैं। गेंदबाजों ने काफी अच्छा काम किया लेकिन मुझे नहीं लगता कि विकेट इतना ज्यादा अच्छा था। हमने 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए। हालांकि हमें पॉजिटिव रहना होगा और चीजों को बदलना होगा। इस समय चीजें हमारे पक्ष में नहीं जा रही हैं।

स्टीव स्मिथ ने अपनी बैटिंग को लेकर भी दिया बयान

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी बैटिंग को लेकर भी चिंता जाहिर की और कहा कि वो इस वक्त अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने कहा,

मैं भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं। मैं आज अच्छा महसूस कर रहा था लेकिन उस तरह की बैटिंग नहीं कर पाया जैसे करनी चाहिए। बेन स्टोक्स कल क्वांरटीन से बाहर आएंगे लेकिन उन्होंने अभी तक ज्यादा प्रैक्टिस नहीं की है। इसलिए ये देखने वाली बात होगी कि वो रविवार को होने वाले मैच में खेल पाते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 23वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शारजाह में राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 138 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो मिड सीजन विंडो ट्रांसफर के दौरान नई टीम का हिस्सा हो सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता