सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने टीम के अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। केन विलियमसन बैटिंग ऑर्डर में नंबर 4 पर खेलते हैं और इसको लेकर कोच ट्रेवर बेलिस ने बड़ा बयान दिया है।
ट्रेवर बेलिस से पूछा गया कि केन विलियमसन नंबर 3 पर बैटिंग क्यों नहीं करते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि विलियमसन को नंबर 4 पर इसलिए बैटिंग कराया जाता है क्योंकि वो उस क्रम पर खेलते हुए अनभुवहीन युवा भारतीय बल्लेबाजों को मेंटोर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि केन विलियमसन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बहस जरुर है। वो एक जबरदस्त क्वालिटी वाले प्लेयर हैं। इस समय वो हमारे लिए नंबर 4 पर बैटिंग कर रहे हैं और उम्मीद है कि अपने अनुभव की वजह से युवा बल्लेबाजों की मदद कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी - ग्रीम स्वान
वहीं ट्रेवर बेलिस ने ये भी माना कि अगर केन विलियमसन को नंबर 3 पर मौका मिले तो वो ज्यादा रन बना सकते हैं। हालांकि वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम मैनेजमेंट द्वारा दिए गए रोल के मुताबिक ही अभी खेलेंगे।
उन्होंने कहा कि केन विलियमसन एक जबरदस्त प्लेयर हैं। अगर वो नंबर 3 पर बैटिंग करेंगे तो निश्चित तौर पर ज्यादा बड़े स्कोर बना सकते हैं लेकिन इस समय उनका रोल नंबर 4 पर है और वो उसी क्रम पर हमारे लिए अभी खेलते रहेंगे।
केन विलियमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली जबरदस्त पारी
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 167/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 147/8 का स्कोर ही बना सकी। केन विलियमसन ने नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।
केन विलियमसन ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए और जब तक वो क्रीज पर थे तब तक टीम की जीत की उम्मीद बंधी हुई थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए