सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कोच टॉम मूडी ने आईपीएल (IPL) की अपनी बेस्ट इलेवन का चयन किया है। इस टीम में उन्होंने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई प्रमुख खिलाड़ियों को जगह दी है लेकिन उनकी इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स का कोई खिलाड़ी नहीं है। उनकी इस बेस्ट आईपीएल इलेवन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स को मिलाकर कुल 5 खिलाड़ी हैं।
टॉम मूडी ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन और के एल राहुल का चयन किया। के एल राहुल इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन 600 से ज्यादा रन बनाए। जबकि दूसरी तरफ शिखर धवन 67 रन ही उनसे पीछे हैं।
टॉम मूडी ने अनकैप्ड सूर्यकुमार यादव को इस इलेवन में तीसरे नंबर पर रखा है। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 461 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर एबी डीविलियर्स बैटिंग करेंगे और ईशान किशन पांचवे नंबर पर आएंगे।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों वनडे टीम में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए था
छठे नंबर पर टॉम मूडी ने ऑलराउंडर के तौर पर राहुल तेवतिया को रखा है जिन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के एक ही ओवर में 6 छक्के लगाकर सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने इस सीजन 255 रन बनाए और 14 विकेट भी लिए। उनके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के जोफ्रा आर्चर भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो इस सीजन के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कगिसो रबाडा को टॉम मूडी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। दोनों गेंदबाजों ने अभी तक कुल मिलाकर 56 विकेट चटकाए हैं। स्पिन गेंदबाज के तौर पर टॉम मूडी ने आरसीबी के युजवेंद्र चहल को लिया है।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिनका फ्लॉप होना उनकी टीमों को काफी महंगा पड़ा
टॉम मूडी की बेस्ट आईपीएल इलेवन
शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स), के एल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब), सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस), एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), ईशान किशन (मुंबई इंडियंस), राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स), राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद), जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स), कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स), युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)।