इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का शानदार सफर जारी है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश में लगी हुई हैं। जिससे कि वह आगे चलकर प्लेऑफ में जगह बना सकें और फिर फाइनल मैच भी जीत सकें। यही वजह है कि पिछले लगातार तीन मैच हारने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार वापसी की है।
अभी एक दिन पहले ही खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दस विकेट के अंतर से जबरदस्त जीत दर्ज की है, जो कि इस आईपीएल सीजन की विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ मैच भला किसे नहीं याद होगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया था।
यही नहीं आईपीएल में जितने शानदार मैच हो रहे हैं, खिलाड़ी भी उतना ही लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं। रोजाना होने वाले मैच में हमें चौके और छक्कों की बारिश देखने को मिल रही है। राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सबसे आगे चल रहा है। हालांकि यह तो टूर्नामेंटे के अंत में पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाता है।
उससे पहले हम आपको इस लेख में ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल 2020 के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है।
#3 मयंक अग्रवाल
किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। हालांकि उनकी टीम ने अभी तक आईपीएल में अपने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक खिलाड़ी के तौर पर मयंक अग्रवाल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। आईपीएल 2020 में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में मयंक अग्रवाल तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए कुल 7 छक्के लगाए थे। इस मैच में उनकी टीम को हार मिली थी।
#2 इशान किशन
इस लिस्ट में दूसरा नाम है इशान किशन का, जो कि आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2020 में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इशान किशन किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और अपनी इस पारी के दौरान इशान किशन ने 9 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। हालांकि यह मैच मुंबई इंडियंस सुपर ओवर में हार गई थी और इशान किशन भी अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे।
#1 संजू सैमसन
आईपीएल 2020 में अगर किसी खिलाड़ी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, तो वह हैं राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम बल्लेबाज संजू सैमसन। संजू सैमसन आईपीएल 2020 में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी टॉप पर हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 32 गेदों में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के लगाए थे। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी।