#2 जोफ्रा आर्चर (198.14)
जोफ्रा आर्चर का नाम इस सूची में देख कर वो लोग हैरान हो सकते हैं जिन्होंने इस सीजन उन्हें बल्लेबाजी करते नहीं देखा है। आर्चर ने इस सीजन राजस्स्थान रॉयल्स के लिए निचले क्रम में तेजी से रन बनाये हैं। आर्चर बड़े-बड़े हिट लगाने में माहिर हैं और इस सीजन उन्होंने यह साबित भी किया है। आर्चर ने 198.14 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 107 रन बनाये हैं और वो सबसे अच्छे स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
#1 किरोन पोलार्ड (198.14)
आईपीएल में किरोन पोलार्ड के बल्लेबाजी अंदाज से सभी परिचित हैं। पोलार्ड को उनके बड़े-बड़े छक्कों के लिए जाना जाता है और इस सीजन भी पोलार्ड ने दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी से निराश नहीं किया है। पोलार्ड इस सीजन सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के मामले में नंबर एक पर हैं। पोलार्ड ने इस सीजन 8 पारियों में 108 गेंदों का सामना किया है और 214 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 198.14 का रहा है।