आईपीएल का यह सीजन भारत के बाहर UAE में खेला जा रहा है, जहाँ शुरुआत से कयास लगाये जा रहे थे कि यहाँ गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा लेकिन आईपीएल के पहले 12 दिन ऐसा देखने को कम ही मिला। राहुल, मयंक और संजू सैमसन ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए ये बताया की यहाँ बल्लेबाज भी अपना कमाल दिखा सकते हैं।
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल ने इस सीजन तबाड़तोड़ बल्लेबाजी के नज़ारे दिखाए हैं। दिल्ली के खिलाफ 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी और राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर उन्होंने यह साबित किया कि वह इस आईपीएल सीजन किसी से पीछे नहीं रहने वाले चाहे वह उनके सलामी जोड़ीदार केएल राहुल ही क्यों न हो।
संजू सैमसन
पहले चेन्नई और फिर पंजाब को उड़ा कर रखने वाले संजू सैमसन का तूफ़ान शारजाह में सभी ने देखा। आईपीएल 2020 में संजू सैमसन एक ख़ास लक्ष्य लेकर निकले हैं, उन्होंने पहले दो मुकाबलों में गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले 3 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 16 छक्के लगाकर नंबर 1 के स्थान पर बने हुए हैं।
फाफ डू प्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक फाफ डू प्लेसी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम कड़ी बन गए हैं। सुरेश रैना के जाने के बाद उनके ऊपर जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई और उन्होंने बखूबी उस जिम्मेदारी को निभाया और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। फाफ ने अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में 2 अर्धशतक जड़े हैं।
एबी डीविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस सीजन शानदार शुरुआत की है। पहले 3 मुकाबलों में 2 में जीत हासिल कर अंक तालिका में टॉप 4 में बने हुए है। उनके इस प्रदर्शन का श्रेय अनुभवी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को जाता है, जिन्होंने विराट कोहली की ख़राब फॉर्म के बावजूद टीम के लिए रन बनाये। एबी डीविलियर्स ने 3 मैचों में 2 अर्धशतक अपने नाम किये हैं।
केएल राहुल
पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अभी तक खेले गए तीनों मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। बैंगलोर के खिलाफ मिली जीत में उन्होंने ताबड़तोड़ 132 रनों की नाबाद पारी खेली। इस सीजन में उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं । 3 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 222 रन बना लिए हैं।