इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए तैयारियों की शुरुआत ट्रेडिंग विंडो प्रक्रिया के साथ ही शुरू हो चुकी है। आईपीएल के अगले सीजन के लिए पिछले काफी दिनों से चल रही ट्रेडिंग विंडो हाल ही में बंद हुई है। इसके तहत सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन करने की लिस्ट जारी की।
इन लिस्ट के जारी होने के बाद यह साफ़ हो चुका है कि कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे और कौन से से नहीं। ऑक्शन में सभी टीमों से रिलीज किए गए कई बड़े नाम नजर आने वाले हैं जिन पर कई दूसरी फ्रेंचाइजियों की भी नजरें लगी हुई हैं।
यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जो नीलामी में 10 करोड़ से ज्यादा में बिक सकते हैं
आइये नजर डालते हैं रिलीज किये गए उन खिलाड़ियों पर जिन्हें दूसरी टीमें नीलामी में खरीद सकती हैं।
#8 क्रिस मॉरिस (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल की सबसे अनुभवी टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स में कई अनुभवी नाम हैं। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम से कुछ विदेशी नामों के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया है। चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी टीम में ड्वेन ब्रावो जैसे एक और खिलाड़ी की जरूरत है जो गेंदबाजी के साथ ही बल्ले से भी दम दिखा सके। ऐसे में ऑक्शन में वो दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा रिलीज किये गए मॉरिस को टीम में शामिल कर सकती है।
#7 डेविड मिलर (दिल्ली कैपिटल्स)
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार अपने कुछ खिलाड़ियों रिलीज किया है तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ियों को ट्रेड कर टीम को मजबूत बनाने की कोशिश की है। हालांकि टीम को अभी भी मध्यक्रम में एक अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन के द्वारा रिलीज किए डेविड मिलर को टीम में शामिल कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।