आईपीएल (IPL 2020) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनका यह फैसला तेज गेंदबाज जेसन होल्डर (Jason Holder) ने सही साबित किया। इस आईपीएल में पहली बार सलामी बल्लेबाजी करने आये कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आरोन फिंच (Aaron Finch) और एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) ने पारी को संभाला। फिंच 32 रन बनाकर शाहबाज नदीम का शिकार बने। इसके बाद बैंगलोर ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए। एक छोर पर डीविलियर्स अकेले खड़े रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक बनाया। अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ शॉट खेलने की जरूरत थी लेकिन टी नटराजन ने डीविलियर्स को क्लीन बोल्ड कर बैंगलोर के बड़े स्कोर की इच्छा खत्म कर दी। एबी डीविलियर्स ने 43 गेंदों पर 56 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर ने 3 और नटराजन ने 2 विकेट झटके। क्वालीफायर 2 में प्रवेश करने के लिए हैदराबाद के सामने बैंगलोर ने 132 रनों लक्ष्य रखा है।