रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच हुए आईपीएल के मुकाबले में एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) की तूफानी पारी सभी को देखने को मिली। एबी डीविलियर्स ने 33 गेंदों पर 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। डीविलियर्स ने कप्तान कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी भी की और टीम के स्कोर को 194 रनों तक पहुंचा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार गेंदबाजी कर यह मुकाबला 82 रनों से जीत लिया। मैच के बाद बैंगलोर के ख़िलाड़ी जब ड्रेसिंग रूम में गए, तो विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को नए नाम से बुलाया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का हाल और जीत के बारे में चर्चा करते हुए खिलाड़ियों का वीडियो जारी किया, जिसमें विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को 'एलियन डीविलियर्स' नाम से बुलाया। कोहली ने यह नाम उन्हें सोच समझ कर ही दिया होगा। लगातार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एबी की बल्लेबाजी बाकी बल्लेबाजों से अलग नजर आती है। इसलिए कोहली ने उन्हें इंसानों से हटकर 'एलियन डीविलियर्स' नाम से बुलाया जाना सही समझा, क्योंकि ऐसी बल्लेबाजी किसी दूसरे गृह का ही प्राणी कर सकता है। विराट कोहली ने मैच को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि मैदान चाहे जो भी अगर हम जीत के माइंडसेट से उतरेंगे, तो हम पक्का जीतेंगे। आज हमने वैसा ही किया और आगे भी एक टीम की तरह करते रहेंगे।
एबी डीविलियर्स ने अपनी इस पारी के दौरान अनेक रिकॉर्ड भी तोड़े। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने आईपीएल इतिहास में 3000 से ज्यादा रनों का अम्बार लगा दिया है। दोनों बल्लेबाजों ने 10वीं बार शतकीय साझेदारी की। इसके साथ ही सबसे ज्यादा 22 बार 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड जीतकर एबी डीविलियर्स ने इतिहास रच दिया। आईपीएल में अभी तक क्रिस गेल के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 21 बार यह अवार्ड जीता है।