IPL 2020 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम की इस करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के मुताबिक टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और ओस की वजह से मैच पर काफी बड़ा फर्क पड़ गया। उन्होंने मैच के बाद कहा,
हमने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। इस पिच को देखते हुए 140 यहां पर अच्छा स्कोर था। दूसरी पारी में परिस्थितियां एकदम बदल गईं। मैदान में काफी ओस पड़ने लगी जिसके बारे में हमें नहीं पता था कि इतनी ओस गिरेगी। इसी वजह से टॉस जीतना उनके पक्ष में गया। इतनी ज्यादा ओस पड़ने की वजह से गेंद को ग्रिप करना काफी मुश्किल हो रहा था। बीच में हमें लगा था कि मौसम सुहावना हो गया है और ओस नहीं पड़ेगी लेकिन दुबई और यहां पर भी पिछले कुछ मुकाबलों में जबरदस्त ओस गिरी है।
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच को लेकर दिया बयान
विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि आप किसी भी मुकाबले को हल्का नहीं ले सकते हैं। वहीं विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले को लेकर भी प्रतिक्रिया दी
हमने बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और क्रेडिट उनके गेंदबाजों को देना होगा जिन्होंने पिच का पूरी तरह फायदा उठाया। ये एक जबरदस्त चुनौतीपूर्ण टूर्नामेंट है और आप किसी भी मैच को हल्के में नहीं ले सकते हैं। अब हमारे सामने स्थिति साफ है। हमें अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा और टॉप 2 में फिनिश करना होगा। ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें 14 प्वॉइंट हासिल करने की कोशिश करेंगी। मैं आईपीएल में हमेशा ही बैंगलोर ब्वॉय रहा हूं और दिल्ली की तरफ कोई झुकाव नहीं है।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार 3 मुकाबले हार चुकी है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को भी लगातार 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अब ऐसे में दोनों टीमों के बीच आखिरी लीग मुकाबला एक क्वार्टरफाइनल की तरह हो गया है।