IPL 2020 - पिछले 4-5 सालों में ये हमारा बेस्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन है - राशिद खान

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी राशिद खान ने अपनी टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। राशिद खान ने कहा है कि पिछले 4-5 सालों में उनकी टीम का ये बेस्ट गेंदबाजी कॉम्बिनेशन है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मिचेल मार्श और भुवनेश्वर कुमार के रूप में अभी तक 2 बड़े झटके लग चुके हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, इसके बावजूद टीम के गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया है। टी नटराजन, संदीप शर्मा, अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स का बेंच स्ट्रेंथ इतना शानदार है कि उससे एक और आईपीएल टीम बन सकती है - रविचंद्रन अश्विन

राशिद खान के मुताबिक इन युवा खिलाड़ियों के अंदर काफी ज्यादा आत्मविश्वास है और ये आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के बाद राशिद खान ने कहा,

जब टीम एक बड़ा स्कोर बना देती है तब गेंदबाजों के लिए उसे डिफेंड करना आसान हो जाता है। हालांकि आपको बेहतरीन गेंदबाजी भी करनी होती है जो मैं करने की कोशिश कर रहा था। मिचेल मार्श और भुवनेश्वर कुमार के रूप में हमे दो बड़े झटके लगे हैं लेकिन एक टीम के तौर पर अभी भी हमारा कॉम्बिनेशन काफी शानदार है। ये पिछले 4-5 सालों का हमारा बेस्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन है।

राशिद खान ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट चटकाए

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हरा दिया और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 201/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में निकोलस पूरन के 77 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब सिर्फ 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राशिद खान ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए जिसमें निकोलस पूरन का बड़ा विकेट भी था। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर आ गई है।

ये भी पढ़ें: इस आईपीएल सीजन सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली 3 टीमें

Quick Links