IPL 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कल हुए मैच में विराट की सेना ने आसानी के साथ 82 रनों से मुकाबला जीत लिया। बैंगलोर की इस सीजन में सबसे शानदार जीत है। बैंगलोर की जीत में सबसे ज्यादा योगदान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का रहा। उनकी तूफ़ानी बल्लेबाजी में कोलकाता के सभी गेंदबाज उड़ गए लेकिन उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया। कोलकाता को 112 रनों पर रोक कर मैच को आसानी के साथ जीत लिया। इस सीजन बैंगलोर की गेंदबाजी की अहम कड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने शारजाह जैसे छोटे मैदान पर 4 ओवर में केवल 12 रन दिए और एक विकेट भी झटका। गेंदबाजी में कंजूसी दिखाने पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ट्विटर पर चहल की चुटकी ली।
युवराज सिंह ने चहल के ट्वीट पर मज़ेदार कमेंट किया। युजवेंद्र चहल ने मैच जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, "कोई भी अकेला कुछ नहीं कर सकता, उसके लिए टीम का होना जरुरी है। आज के मैच में हम एक शानदार टीम की तरह खेले।" चहल के इस ट्वीट पर युवराज सिंह कमेन्ट करते हुए कहा कि, "तू किसी को रन मारने नहीं दे रहा ! लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा, शानदार गेंदबाज यूजी !"
टी20 मैच में छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने इस प्रकार चहल के प्रदर्शन को सरहाया और मज़ेदार कमेन्ट किया। चहल ने कमेन्ट का रिप्लाई करते हुए कहा कि मुझे अभी भी 3 गेंदों पर लगाये 3 छक्के याद है भैया। आईपीएल के पिछले सीजन में युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में 3 लगातार छक्के जड़े थे लेकिन चौथी गेंद पर चहल ने युवराज सिंह को पवेलियन की राह भी दिखाई थी। बैंगलोर के लेग स्पिनर चहल ने इस सीजन में लाजवाब गेंदबाजी की है और 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किये है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला 15 अक्टूबर को किंग्स XI पंजाब के साथ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।