दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) इस साल यूएई में खेली जा रही है। कोरोना जैसी महामारी के चलते इसे भारत में कराने की बजाय यूएई में कराने का फैसला लिया गया था। दर्शकों को काफी महीनों के बाद आईपीएल के माध्यम से अपने चाहते खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिला। आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज खेलते हैं और दोनों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। बल्लेबाज जहां तेजी से रन बनाने की कोशिश में रहते हैं वही गेंदबाज इस मौके का फायदा उठाकर विकेट चटकाने के लिए प्रयास करते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में भी दर्शकों को अब तक कई अच्छी पारियां को देखने को मिली हैं। बल्लेबाजों ने अपनी इन पारियों में जबरदस्त हिटिंग का प्रदर्शन किया और मैदान के चारों तरफ छक्के जड़े। कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने चौकों की अपेक्षा अपनी पारी में छक्के अधिक लगाएं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें : IPL 2020 - एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले 3 खिलाड़ी
इस आर्टिकल के माध्यम से इस आईपीएल में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले तीन बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं:
#3 मनीष पांडे (8)
इस सीजन एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के मनीष पांडे तीसरे नंबर पर हैं। पांडे ने 22 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम को टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी।हैदराबाद के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिसके बाद मनीष पांडे ने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया और चारों तरफ शॉट खेले। पांडे ने मात्र 47 गेंदों में 83 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच जिताया और इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 8 छक्के जड़े।
#2 इशान किशन (9)
एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में इस सीजन मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज इशान किशन दूसरे नंबर पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने 99 रन की शानदार पारी खेली थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की तरफ से किशन ने 58 गेंदों में ही 99 रन बना डाले थे। अपनी इस पारी में किशन ने मात्र 2 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। इस मैच का फैसला सुपर ओवर के आधार पर हुआ था।
#1 संजू सैमसन (9)
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और महज 32 गेंदों में 74 रन जोड़ डाले। अपनी इस पारी में संजू सैमसन ने मात्र एक ही चौका लगाया और 9 छक्के जड़े। सैमसन ने शारजाह के छोटे मैदान भरपूर फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली।