#) ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी
172 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पंत चौथे ओवर में ही 28 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने आ गए थे। पंत ने एक छोर संभाला और दिल्ली को स्कोर के करीब पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि जब पंत को अपनी पारी में तेजी लाने की जरूरत थी, तब वो ऐसा नहीं कर पाए।
अंत में जरूर ऋषभ पंत ने 48 गेंदों में 6 चौके की मदद से सिर्फ 58 रन ही बनाए। शिमरन हेटमायर ने 25 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53* रन बनाए, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ एक रन से ही मैच हारी। ऋषभ पंत अगर थोड़ी तेजी से खेलते, तो दिल्ली आसानी से इस मैच को जीत सकती थी।
Edited by मयंक मेहता