आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ख़िताब को हासिल करने में नाकामयाब रही थी। आईपीएल के इतने सारे सीजन होने के बावजूद विराट कोहली की आरसीबी के हाथ अभी तक ट्रॉफी नहीं लगी। इस टीम के इतिहास पर नजर डाले तो जाने कितने दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टीम के लिए खेला है लेकिन इस टीम को सफलता हासिल नहीं हुयी। हालांकि 9 अप्रैल से आईपीएल का नया सीजन शुरू हो रहा है और आरसीबी की टीम भी नए सीजन के लिए नयी योजनाओं और अपने आईपीएल जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी की नजरें होंगी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम हमेशा से ही अपने बल्लेबाजों के दमखम के लिए ही जानी जाती रही है। आरसीबी की बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज भी अच्छे हैं और विराट और डीविलियर्स की मौजूदगी बल्लेबाजी और बेहतर बनाती है। पिछले सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन युवा बल्लेबाज पडीक्कल ने बनाये थे। इस बार देखना कौन वो बल्लेबाज होगा जो टीम के लिए यह उपलब्धि हासिल करेगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो आगामी सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3 बल्लेबाज जो आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक रन बना सकते हैं
#3 एबी डीविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का आईपीएल में बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में दुनिया बाहर के गेंदबाजों के सामने रन बनाये हैं और सभी को अपनी बल्लेबाजी का कायल बनाया है। पिछले सीजन भी उन्होंने अपनी टीम आरसीबी के लिए काफी सारे रन बनाये थे और वह टीम के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 286 गेंदों का सामना करते हुए 454 रन बनाये थे। डीविलियर्स को अगर इस बार बल्लेबाजी में पर्याप्त मौके मिले तो वह टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
#2 देवदत्त पडीक्कल
कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को आरसीबी ने आईपीएल 2019 के पहले हुए ऑक्शन में खरीदा था। हालांकि उन्हें उस सीजन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन इसके बाद आईपीएल 2020 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की वजह से इन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। पडीक्कल ने अपने डेब्यू सीजन को ही यादगार बना दिया और वह टीम के लिए पिछले सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पडीक्कल ने 15 पारियों में 5 अर्धशतक लगाते हुए 473 रन बनाये थे। इस सीजन के पहले पडीक्कल शानदार लय में हैं और वह आरसीबी के लिए एक बार फिर सबसे सफल बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।
#1 विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा विराट अपनी टीम के लिए हर सीजन बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करते हैं और अपनी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं। विराट के नाम 15 मैचों में 466 रन थे और वह टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज थे। आगामी आईपीएल सीजन में विराट एक बार फिर अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाज होंगे और उनके रिकॉर्ड को देखते हुए, उनसे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की उम्मीद की जा रही है।