#2 डेविड मलान
इंग्लैंड के लिए नंबर 3 पर टी20 खेलने वाले विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज डेविड मलान भी इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगे। मलान ने टी20 प्रारूप में अपनी निरंतर रन बनाने की कला से सभी को प्रभावित किया था और इसी का फायदा ऑक्शन में उन्हें मिला। मलान इस बार आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे और उनके आने से राहुल और मयंक अग्रवाल निडर होकर पॉवरप्ले में खेल सकते हैं। मलान शुरू में थोड़ा समय लेते हैं और उसके बाद तेजी से रन बनाते हैं। अगर आईपीएल में भी उन्होंने अपनी लय जारी रखी तो वह पंजाब के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन भी बना सकते हैं।
#1 केएल राहुल
मौजूदा समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के पिछले सीजन अपनी टीम तथा टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज थे। राहुल के नाम पिछले सीजन 14 मैचों में 670 रन दर्ज थे। राहुल इस समय भले ही खराब लय में हो लेकिन आईपीएल में वह एक अलग ही बल्लेबाज नजर आते हैं और उनके बल्ले से निरंतर रन देखने को मिलते हैं। कप्तान होने के नाते आईपीएल 2021 में राहुल सभी मैच खेलेंगे और अगर उनकी लय अच्छी रही तो वह एक बार फिर अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज साबित होंगे।