3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2021 के पहले हफ्ते में काफी ज्यादा निराश किया

फोटो: IPL
फोटो: IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है। अभी तक सभी टीमों ने 2-2 मुकाबले खेल लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने जहां अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं, तो सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम अपने दो मैच हार चुकी है।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 Points Table (अंक तालिका)

गत विजेता मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने भले ही IPL 2021 की शुरुआत हार के साथ की, लेकिन इन तीनों ही टीमों ने अपने-अपने दूसरे मुकाबले जीते। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में हार गई।

IPL 2021 के पहले हफ्ते में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। हालांकि इस बीच कई मुख्य खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने काफी ज्यादा निराश भी किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन (Orange Cap) बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे जिन्होंने IPL 2021 के पहले हफ्ते में काफी निराश किया:

#) मयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स - 2 मैचों में 14 रन, 127.27 स्ट्राइक रेट)

फोटो: IPL
फोटो: IPL

पंजाब किंग्स को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से अच्छे शुरुआत की काफी उम्मीद थी। हालांकि इस सलामी बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबलों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन ही किया। मयंक अग्रवाल ने 2 मैचों की दो पारियों में 7 की औसत से सिर्फ 14 रन बनाए हैं।

इस बीच सीएसके के खिलाफ मैच में तो वो खाता खोलने में भी नाकाम रहे। मयंक की खराब फॉर्म जरूर पंजाब के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और निश्चित ही आने वाले मैचों में वो अपने सलामी बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (Purple Cap) लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट

#) युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 मैचों में 0 विकेट, 8.75)

फोटो: IPL
फोटो: IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे प्रमुख और अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए IPL 2021 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। चहल के प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी भी उन्हें अपने पहले विकेट की तलाश है। चहल ने दो मुकाबलों में 8 ओवरों में 8.75 की इकॉनमी रेट से 0 रन दिए हैं, लेकिन उनके नाम एक भी विकेट नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि आरसीबी ने अपने शुरुआती मुकाबले चेन्नई में ही खेले हैं, जहां स्पिनर्स ने काफी अच्छा किया है। इसी वजह से चहल का प्रदर्शन टीम के लिए परेशाना का सबब बन सकता है।

#) हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस 2 मैचों में 28 रन, 103.70 स्ट्राइक रेट)

फोटो: IPL
फोटो: IPL

हार्दिक पांड्या को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन IPL 2021 के पहले दो मुकाबलों में हार्दिक पांड्या की तरफ से उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली और इसी वजह से मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी को भी संघर्ष करते हुए देखा गया है। हार्दिक पांड्या ने दो मैचों की दो पारियों में 103.70 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 27 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वाधिक स्कोर भी 15 रन ही है। आने वाले मैचों में मुंबई इंडियंस अपने दिग्गज खिलाड़ी से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

Quick Links