#) एविन लुइस (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। दोनों ही मैचों में टीम की बल्लेबाजों ने कप्तान को जरूर निराश किया है। एविन लुइस अगर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हैं तो निश्चित ही राजस्थान रॉयल्स को मोमेंटम मिल सकता है और फिर वो एक विशाल स्कोर खड़ा कर सकते हैं। लुइस तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अगर उन्हें आरसीबी के खिलाफ अच्छा करना है तो लुइस से अच्छी शुरुआत की उम्मीद टीम को रहेगी।
#) ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आरसीबी के लिए जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन अभी तक सबसे जबरदस्त रहा है वो ग्लेन मैक्सवेल ही हैं। मैक्सवेल न सिर्फ बल्ले के साथ बल्कि पिछले दो मुकाबलों में उन्होंने गेंद के साथ भी जबरदस्त तरीके से योगदान दिया। मैक्सवेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अपनी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे और जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को प्लेऑफ के और करीब लेकर जाना चाहेंगे। मैक्सवेल तूफानी बल्लेबाज और वो मैच का रुख कुछ ही ओवर में बदलने की काबिलियत रखते हैं।