2008 में आईपीएल का पहला ही सीजन जीतकर इतिहास रचने वाली राजस्थान रॉयल्स उस सीजन के बाद कभी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पायी। टीम इसके बाद एक भी फाइनल नहीं खेली। पिछले आईपीएल सीजन भी टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली यह टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी। आगामी सीजन से पहले टीम ने कुछ ख़राब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज किया और नीलामी में कई खिलाड़ियों को खरीदा। टीम ने क्रिस मॉरिस को ऑक्शन को सबसे महंगा खिलाड़ी बनाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
राजस्थान रॉयल्स ने आगामी सीजन से पहले संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। संजू को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है लेकिन आईपीएल में कप्तानी का अनुभव नहीं है। हालांकि संजू को स्टोक्स, बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का साथ जरूर मिलेगा। युवा खिलाड़ियों से सजी राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन में कुछ खिलाड़ियों को सभी मैचों में मौका दे सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं, जिन्हें आगामी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सभी मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन शायद एक भी मैच खेलने को ना मिले
3 खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2021 में सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं
#3 जोफ्रा आर्चर
आईपीएल के पिछले सीजन में जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज थे। आर्चर ने पिछले सीजन खेले 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। आर्चर ने पिछले सीजन टीम के लिए सभी मैच खेले थे और आगामी सीजन में वो अगर फिट रहे तो उनके सभी मैचों में खेलने की संभावना है। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी तरह की परिस्थितियों में अपनी गति और उछाल से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं।
#2 बेन स्टोक्स
मौजूदा समय के सबसे सफल ऑलराउंडर माने जाने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों के साथ किसी भी मैच में प्रभाव डाल सकते हैं। पिछले सीजन टूर्नामेंट के बीच में स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे इसी वजह से वो मात्र 8 मैच ही खेल पाए थे। हालांकि इन 8 मैचों में उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से 285 रन बनाये थे, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। आगामी सीजन में स्टोक्स पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रहेंगे और वो राजस्थान के लिए सभी मैचों में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
#1 संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन कुछ धमाकेदार पारियां खेलने वाले संजू सैमसन को आगामी सीजन के लिए इस टीम का कप्तान बनाया गया है। ऐसे में सैमसन के ऊपर बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन का दवाब होगा। सैमसन ने पिछले सीजन इस टीम के लिए सभी मैच खेले थे और 3 अर्धशतक लगते हुए 375 रन जोड़े हैं। आगामी सीजन में बतौर कप्तान होने के नाते सैमसन का सभी मैचों में खेलना तय नजर आ रहा है।