#) पंजाब किंग्स के गेंदबाजों द्वारा अंतिम ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट चटकाना
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस की पारी को संभाला और एक समय ऐसा लग रहा था कि यह दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाने में कामयाब हो जाएंगे। 16 ओवरों के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 105-2 था और दो सेट बल्लेबाज भी खेल रहे थे।
हालांकि यहां से अंतिम 4 ओवरों में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और मुंबई इंडियंस के लगातार विकेट चटकाए, जिसके कारण वो अंतिम 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन ही बना पाए। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या एक बार फिर कुछ खास नहीं कर पाए, तो किरोन पोलार्ड अंत में जरूर नाबाद रहे, लेकिन उन्होंने भी 12 गेंदों में एक छक्के की मदद से 16 रन ही बनाए। इसी वजह से मुंबई इंडियंस 131-6 का स्कोर ही बना पाई।
पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए, तो दीपक हूडा और अर्शदीप सिंह ने 3-3 ओवरों के स्पेल में एक-एक विकेट लिया।