इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी जीत है, तो सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार भी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 Points Table (अंक तालिका)
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सेव की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 149-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 143-9 का स्कोर ही बना पाई।
हालांकि मैच में एक समय ऐसा भी आया था जब सनराइजर्स हैदराबाद जीत के काफी करीब थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने टीम को जबरदस्त तरीके से वापसी दिलाते हुए जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन (Orange Cap) बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट
आइए नजर डालते हैं IPL 2021 के छठे मुकाबले में आरसीबी की जीत के मुख्य कारणों पर:
#) शाहबाज का एक ही ओवर में तीन विकेट लेना
150 रनों का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 ओवरों के बाद 115-2 था और टीम जीत की ओर अग्रसर थी। हालांकि बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने एक ही ओवर में मैच का रुख पूरी तरह से बदलते हुए आरसीबी के पक्ष में कर दिया।
अहमद ने न सिर्फ इस ओवर में सिर्फ एक रन दिया, बल्कि तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। उन्होंने पहले गेंद पर जॉनी बेयरस्टो, दूसरी गेंद पर मनीष पांडे (39 गेंदों में 38 रन) और ओवर की आखिरी गेंद पर अब्दुल समाद (0) के अहम विकेट चटकाए। इसी ओवर की बदौलत आरसीबी मैच को जीतने में कामयाब हुई।
यह भी पढ़ें: IPL 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (Purple Cap) लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट
#) ग्लेन मैक्सवेल की शानदार अर्धशतकीय पारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लगातार दूसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सेवल ने बहुत ही महत्वपूर्ण खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आए, तो आरसीबी का स्कोर 6.1 ओवरों में 47-1 था। शुरुआत में मैक्सवेल ने काफी संघर्ष किया, लेकिन उन्होंने अपना विकेट नहीं फेंका।
इस बीच दूसरे छोर पर टीम ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन जैसे खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिए। हालांकि मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 149-8 तक पहुंचाया। मैक्सवेल ने 41 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए और आखिरी गेंद पर आउट हुए। मैक्सवेल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#) मनीष पांडे की धीमी पारी
सनराइजर्स हैदराबाद को जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा निराश किया तो वो मनीष पांडे हैं। लगातार दूसरे मुकाबले में मनीष पांडे मैच को खत्म करने में नाकाम साबित हुए और SRH की हार का यह मुख्य कारण भी रहा। मनीष पांडे ने इस मैच में 39 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन ही बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे रहा। इसके अलावा जो शॉट खेलकर आउट हुए, वो भी काफी खराब था।