#2 इशान किशन (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने आईपीएल 2020 में अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था और इस बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में सबसे ज्यादा योगदान दिया था। किशन ने पिछले सीजन शुरूआती कुछ मैचों में ना खेलने के बाद टीम में वापसी की थी और फिर पूरे सीजन इनके बल्ले से ढेर सारे रन देखने को मिले। किशन ने 14 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 516 रन बनाये थे।
हालांकि इस सीजन इशान पूरी तरह से लय में नहीं दिखे और 5 मैचों में अंतर 28 रन बनाये। उनका स्ट्राइक रेट भी 90 से कम का था। इस कारण टीम ने अपने इस होनहार बल्लेबाज को इस सीजन बीच में ही टीम से ड्रॉप कर दिया।
#1 डेविड वॉर्नर (सनराइज़र्स हैदराबाद)
इस सीजन की शुरुआत से पहले किसी विरोधी टीम के समर्थक से भी यह पूछा जाता कि क्या डेविड वॉर्नर के बिना सनराइज़र्स हैदराबाद मैदान उतर सकती है तो उसका जवाब भी नहीं होता। वॉर्नर ने हैदराबाद की बल्लेबाजी को सालों तक अकेले अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन से संभाला है और टीम की कामयाबी में कप्तान होने के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज भी बहुत अहम रोल निभाया है। हालांकि इस सीजन वॉर्नर के बल्ले से रन तो बन रहे थे लेकिन आक्रामक रवैया नहीं दिख रहा था। उन्होंने 6 मैचों में 110.28 के स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाये। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने कड़ा फैसला लेते हुए टीम की कप्तानी के साथ-साथ प्लेइंग XI से भी बाहर कर सभी को हैरानी में दाल दिया।