#2 डेविड वॉर्नर (सनराइज़र्स हैदराबाद)
आईपीएल 2021 में सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम एकजुट प्रदर्शन करने में विफल रही है। ऐसे में टीम के कप्तान और सबसे प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के वापस ऑस्ट्रेलिया जाने से इस टीम को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है । वार्नर इस टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन करते रहे हैं और पिछले सीजन भी उनके बल्ले से टीम के लिए सर्वाधिक रन निकले थे। इस सीजन भी वॉर्नर के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है।
#1 ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल में इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बनें ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन आरसीबी की कामयाबी में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैक्सवेल ने चेन्नई की पिचों में तेजी से रन बनाकर आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी। इसके अलावा उनके मध्यक्रम में बतौर बल्लेबाज आने से एबी डीविलियर्स भी बिना दवाब के खेल पाने में सफल हो रहे हैं। इस सीजन मैक्सवेल ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और 49.50 की बेहरीन औसत से 198 रन बनाये हैं। ऐसे में अगर ग्लेन मैक्सवेल वापस जाते हैं तो इस टीम को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है।