#3 अम्बाती रायडू (13)
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले अम्बाती रायडू को इस सीजन बहुत ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें जब भी मैदान में उतरने का मौका मिला, अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाने का प्रयास किया। इस सीजन उनकी सबसे बेहतरीन पारी नाबाद 72 रन की थी जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी। रायडू के बल्ले से इस सीजन 7 मैचों की 5 पारियों में 13 छक्के देखने को मिले।
#2 जॉनी बेयरस्टो (15)
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इस बार अपने विस्फोटक अंदाज में ही बल्लेबाजी की । बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए हमेशा तेजी से रन बनाने की कोशिश की और इस कोशिश में उनके बल्ले से कई जबरदस्त छक्के देखने को मिले। बेयरस्टो ने इस सीजन 7 मैचों में 41 से भी ज्यादा की औसत से 248 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी 141.71 का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 15 छक्के देखने को मिले।
#1 केएल राहुल (16)
पंजाब किंग्स के कप्तान के केएल राहुल को शुरुआती कुछ मैचों में उनके स्ट्राइक रेट की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन राहुल ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में इस सीजन जितने भी मैच हुए उनमें सर्वाधिक छक्के लगाए। राहुल ने 7 मैचों में 331 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 16 छक्के जड़े।