आईपीएल (IPL) 2021 का समापन कुछ टीमों के लिए हो चुका है और जो टीमें बाहर हो चुकी हैं, उनकी नजरें अब साल के अंत में होने वाले मेगा ऑक्शन पर होंगी। मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को अपने कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। ऐसे में कई टीमें ऐसी हैं जिनके पास मजबूत स्क्वाड मौजूद है लेकिन वह उनमें से केवल कुछ ही चुनिंदा खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी। मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन भले ही अच्छा ना रहा हो लेकिन उनके पास एक मजबूत स्क्वॉड है और उन्हें रिटेन करने में काफी समस्या आने वाली है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने मुंबई के उन तीन खिलाड़ियों के नाम बताए, जिन्हें फ्रेंचाइजी को रिटेन करना चाहिए।
खबरों की माने तो एक फ्रेंचाइजी केवल तीन ही खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है। हालांकि अभी बीसीसीआई की तरफ से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई है तथा राइट टू मैच कार्ड के बारे में भी अभी टीमों को कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त है।
अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने उन खिलाड़ियों पर अपने विचार साझा किए जिन्हें मुंबई इंडियंस को अगले आईपीएल सीजन के लिए रिटेन करना चाहिए। उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि टीमों को तीन से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। मेरे विचार से मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को रिटेन करना चाहिए। यह मेरी पसंद होगी।
आईपीएल 2021 में मुंबई का रहा निराशाजनक प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस पहले चरण में शुरुआत में संघर्ष कर रही थी लेकिन अंत में उन्होंने लय हासिल कर ली थी लेकिन दूसरे चरण में ऐसा नहीं हुआ। मुंबई की बल्लेबाजी पूरे सीजन एक समस्या रही और इसी वजह से उन्हें प्लेऑफ के लिए काफी संघर्ष करना और अंत में लीग चरण से ही बाहर होना पड़ा। इस सीजन मुंबई ने अपने 14 में से 7 मैच जीते तथा 14 अंको के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।