पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि अगर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) आईपीएल (IPL) के बचे हुए मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो ये शायद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के लिए अच्छा साबित हो। उन्होंने कहा कि मोर्गन के ना खेलने से केकेआर को फायदा भी हो सकता है।
हाल ही में ये बयान आया था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबलों के लिए शायद उपलब्ध ना रहें। इसकी वजह ये है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करना है। इसके बाद वो एशेज की तैयारियों में बिजी हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: WTC Final - आकाश चोपड़ा ने बताया कि शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल में से किसे मौका मिलना चाहिए
इयोन मोर्गन के ना खेलने को लेकर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि इयोन मोर्गन का उपलब्ध ना होना शायद केकेआर के लिए बेहतर साबित हो। उन्होंने कहा,
कोलकाता टीम के कप्तान इयोन मोर्गन शायद नहीं खेल पाएंगे। लेकिन क्या टीम के लिए ये वास्तव में बुरा होगा। ये उनके लिए अच्छा ही हो सकता है क्योंकि उनका परफॉर्मेंस उतना बेहतर नहीं रहा था। उनकी कप्तानी और फॉर्म पर ये सवालिया निशान है।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कोई भी टीम आधे सीजन में कप्तान नहीं बदलना चाहती है लेकिन केकेआर को ये मजबूरी में करना पड़ सकता है। इस बारे में उन्होंने कहा,
आमतौर पर आप बदलाव नहीं करना चाहते हैं लेकिन ये अपने आप हो जाता है। अगर कोई प्लेयर उपलब्ध नहीं है तो फिर वो क्या कर सकते हैं। तब उन्हें हर हाल में बदलाव करना पड़ेगा और तब वो इस चीज को मैनेज कर ले जाएंगे।
इयोन मोर्गन की कप्तानी में केकेआर का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम को लगातार कई मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों श्रीलंका दौरे के लिए भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाया जाना चाहिए