आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) के लिए खेल चुके पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने टीम की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक बार-बार हारने के बावजूद केकेआर की टीम और एप्रोच दोनों में ही कोई बदलाव नहीं आया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद आकाश चोपड़ा ने केकेआर के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाज एक बार फिर ताबड़तोड़ बैटिंग करने में नाकाम रहे और ये एप्रोच किसी के भी समझ में नहीं आया।
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं, वीरेंदर सहवाग का बयान
केकेआर की बैटिंग को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
केकेआर की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3.4 ओवर में सिर्फ 25 रन ही बना पाई। शुभमन गिल ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में कुछ चौके जरुर लगाए लेकिन टीम इस मोमेंटम को आगे बरकरार नहीं रख पाई। अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने केकेआर की इस हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया और एप्रोच में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। ये काफी हैरान कर देने वाला है। सलामी बल्लेबाजों ने काफी धीमी बैटिंग की। पहले मैच के बाद नीतीश राणा ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं और यहां भी वो फ्लॉप रहे। शुभमन गिल कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद को अच्छी तरह से स्ट्राइक नहीं कर पा रहे थे। वो शताब्दी की तरह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। आपको इससे बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी।
आपको बता दें कि केकेआर की बैटिंग कई मैचों में फ्लॉप हो चुकी है। टॉप ऑर्डर के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी कोई बल्लेबाज बड़ी पारी अभी तक नहीं खेल सका है। कप्तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं।
ये भी पढ़ें: केकेआर ने IPL मुकाबलों को बोरिंग बना दिया है, मैं उन्हें फास्ट फॉरवर्ड करके देखुंगा - वीरेंदर सहवाग