ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने अपने प्लेयर्स को भविष्य में किसी भी टी20 फ्रेंचाइज की तरफ से खेलने को लेकर आगाह किया है। एसीए के मुताबिक सभी प्लेयर्स किसी भी फ्रेंचाइज के साथ करार करने से पहले अच्छी तरह से रिस्क फैक्टर की जांच पड़ताल कर लें।
दरअसल हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स भारत में फंस गए। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को अचानक स्थगित कर दिया गया ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने घर लौटने की दिक्कतें हो गईं। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन का ये बयान उसी संदर्भ में आया है।
ये भी पढ़ें: आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी का बयान, टी20 लीग्स में नई चीजें सीखना पैसों से ज्यादा अहमियत रखता है
ऑस्ट्रेलियाई दल इंडिया से मालदीव होते हुए अपने देश जाएगा
कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा रखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 ऑस्ट्रेलियाई सदस्यों का दल जिसमें प्लेयर्स, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स शामिल हैं वो पहले मालदीव जाएंगे और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वहां से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स वापस अपने देश लौट सकते हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशंस के चीफ एग्जीक्यूटिव टोड ग्रीनबर्ग ने कहा "इस तरह के हालात के बाद अब प्लेयर्स अच्छी तरह से कोई एग्रीमेंट करने से पहले अपनी जांच पड़ताल करेंगे। दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। भारत में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हम यहां ऑस्ट्रेलिया में खुले में घूम रहे हैं लेकिन भारत में स्थिति अलग है। इससे प्लेयर्स को एक संदेश जाता है कि कोई भी फैसला लेने से पहले वो अच्छी तरह से अपना होमवर्क कर लें।"
आपको बता दें कि एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रु टाई जैसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने लगातार बिगड़ रहे हालात की वजह से पहले ही आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था।
ये भी पढ़ें: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर को किया गया किडनैप, बाद में छोड़ा गया