सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दुबई में खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के सभी मुकाबले महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उसने अब तक केवल एक मैच जीता है। अगर हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उसे अपने 7 में से कम से कम 6 मैच जीतना बहुत जरूरी है।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेइंग XI के चयन पर हैरानी जताई। हैदराबाद ने मौजूदा आईपीएल में जितने भी मैच खेले, सभी में अपनी प्लेइंग XI में बदलाव किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक 8 मैचों में 21 खिलाड़ियों को आजमा लिया है। क्रिकबज लाइव से बातचीत में नेहरा ने कहा कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने खिलाड़ियों के साथ इतना बैचेन नहीं देखा है।
नेहरा ने कहा, 'हमने पंजाब और राजस्थान को देखा है, जिन्होंने पहले अपनी प्लेइंग XI में लगातार बदलाव किए। मगर पिछले चार-पांच साल की तुलना में नतीजे से परे, हमने कभी हैदराबाद को इतना बैचेन या उलझन में नहीं पाया, जितना के मौजूदा सीजन में प्लेइंग XI के चयन को लेकर देखा है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इसकी शुरूआत पहले ही मैच से हुई और ऐसा नहीं कि कोई चोटिल हुआ तो एक या दो मौके पर बदलाव किए गए हो। हैदराबाद ऐसी नहीं है और मैं उनसे उम्मीद कर रहा हूं वह पहले के जैसे अपनी टीम को लेकर स्थिरता दिखाएं।'
सनराइजर्स हैदराबाद सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन तलाशने की कोशिश में है: वीरेंदर सहवाग
इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंदर सहवाग ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी प्लेइंग XI में इतने बदलाव इसलिए कर रही है ताकि जीत की पटरी पर लौट सके।
सहवाग ने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और अन्य टीमें भी अगर कुछ मैच हारती तो ऐसा करती। उन्होंने कहा, 'जब आप हारने लगते हो तो जीत की उम्मीद में प्लेइंग XI में बदलाव करते हो। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई की टीमें पिच की परिस्थितियों को देखते हुए बदलाव करती है। चूकि हैदराबाद लगातार इस सीजन में हारी है तो उसने इतने बदलाव किए हैं। वह जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन की तलाश कर रही है।'