Insta पोस्ट पर फंस सकता है पंजाब किंग्स का खिलाड़ी, BCCI एंटी करप्शन यूनिट करेगी जांच

BCCI एंटी करप्शन यूनिट करेगी जांच
BCCI एंटी करप्शन यूनिट करेगी जांच

बीसीसीआई (BCCI) की भ्रष्‍टाचार के प्रति जीरो-टॉलरेंस नीति है और शब्‍बीर हुसैन शेखादम खंडवावाला की अध्‍यक्षता वाली भ्रष्‍टाचार विरोधी ईकाई (ACU) की इस समय यूएई में चल रहे आईपीएल (IPL) पर कड़ी निगरानी है।

पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के बीच मंगलवार को मैच से पहले पंजाब किंग्‍स के ऑलराउंडर दीपक हूडा (Deepak Hooda) के पोस्‍ट की जांच एसीयू टीम करेगी। वो यह देखेगी कि कहीं इसे भ्रष्‍टाचार विरोधी दिशा-निर्देशों का उल्‍लंघन तो नहीं किया है।

एएनआई से बातचीत करते हुए एसीयू के अधिकारी ने कहा कि जहां टीम से इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट मिस हो गई, लेकिन वो निश्चित ही ध्‍यान देंगे कि क्‍या यह बीसीसीआई एसीयू द्वारा निर्धारित नियमों का उल्‍लंघन करता है। अधिकारी ने कहा, 'एसीयू इस पोस्‍ट को देखेगा। हमारी पाबंदी इस पर है कि टीम संयोजन के बारे में कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए।'

दीपक हूडा ने मंगलवार को इंस्‍टाग्राम पर दोपहर करीब दो बजे एक फोटो पोस्‍ट की, जिसमें वह टीम का हेलमेट पहने हुए हैं। उन्‍होंने कैप्‍शन लिखा, 'यहां हम चले पंजाब किंग्‍स।'

यह पूछने कि फैंस और फॉलोअर्स से मिलने वाले डायरेक्‍ट मैसेज का जवाब क्रिकेटरों को किस तरह देना है तो एसीयू अधिकारी ने कहा, 'क्‍या करना और क्‍या नहीं करना के दिशा-निर्देश हैं।'

पूर्व एसीयू प्रमुख अजित सिंह ने पिछले साल यूएई में आईपीएल से पहले कहा था कि सोशल मीडिया पर होने वाली बातचीत पर उनकी टीम बारीकी से नजर रखेगी।

पिछले साल भी रखी गई थी निगरानी

पिछले साल उन्‍होंने एएनआई से कहा था, 'देखिए, स्‍थलों की संख्‍या कम है। कोरोना वायरस महामारी के कारण सामने आकर लोगों के मिलने पर बाधाएं हैं तो लोग सोशल मीडिया के जरिये क्रिकेटरों से बातचीत करने की कोशिश करेंगे। इसलिए हम बारीकी से नजर रखेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टीम की आंखों से कुछ छूटे नहीं।'

पूर्व प्रमुख ने यह भी स्‍पष्‍ट किया था कि जहां कुछ खिलाड़‍ियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पीआर टीम संभालती हैं, वहीं अन्‍य खिलाड़‍ियों को सतर्क रहने की जरूरत है कि उनके अकाउंट से कुछ गलत नहीं हो।

बता दें कि पंजाब किंग्‍स को मंगलवार को करीबी मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स के हाथों 2 रन की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 185 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 183 रन बना सकी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़