आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज प्वाइंट्स टेबल की टॉप-2 टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के लिए दोनों टीमें आज का मैच जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने आज के मैच के विजेता के लिए अपनी पसंद बताई है। आईपीएल के प्रसारणकर्ता चैनल में विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत महान ब्रायन लारा का मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स आज चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा देगी। लारा के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी आक्रमण दोनों टीमों के बीच का फर्क साबित होगा।
लारा ने कहा, 'यह तय करने के लिए कि कौन सी टीम सीधे फाइनल में जाएगी, कुछ दिनों में पहला बनाम दूसरा गेम होने की संभावना के लिए एक टेस्ट रन होना है। यह करीबी मुकाबला होगा। मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ जाऊंगा क्योंकि मेरा मानना है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण इस साल आईपीएल में सबसे मजबूत है।'
वैसे, इस समय दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में लय भी है। कैपिटल्स ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को चार विकेट से मात दी। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों सात विकेट की शिकस्त मिली थी।
ब्रायन लारा को कगिसो रबाडा के फॉर्म में लौटने की उम्मीद
कगिसो रबाडा ने पिछले साल 17 मैचों में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। हालांकि, आईपीएल 2021 में रबाडा ने अब तक 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। लारा को उम्मीद है कि रबाडा विकेट लेने वाली अपनी लय में आज लौट आएंगे।
लारा ने कहा, 'मैं कगिसो रबाडा को विकेट लेने वाली लय में लौटते हुए देखना पसंद करूंगा।' बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के इस समय 12 मैचों में 18 अंक है। आज के मैच में जो जीतेगा, वो टूर्नामेंट के इतिहास की पहली टीम बन जाएगी, जिसने 20 अंक हासिल किए हो। यह देखना दिलचस्प होगा कि लारा का अनुमान सही निकलता है या नहीं। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।