मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने मंगलवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 51वें मैच में अपनी टीम को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर 8 विकेट की जीत दिलाई। किशन ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉर्म में लौटने का श्रेय दिया। इन खिलाड़ियों ने किशन का विश्वास बढ़ाया।
इशान किशन के लिए पिछली आठ पारियां काफी निराशाजनक रही है और आखिरकार उन्होंने फॉर्म हासिल करते हुए इस सीजन का पहला अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को केवल 8.2 ओवर में 8 विकेट की जीत दिलाई।
किशन ने क्विंटन डी कॉक की जगह पारी की शुरूआत की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाए। उन्होंने मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट बढ़ाए रखा।
इशान किशन ने मैच के बाद कहा, 'ओपनिंग पर लौटकर अच्छा लगा। टीम के लिए रन बनाए और सुनिश्चित किया कि हम बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सके। बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और हमारी टीम के लिए इस लय को दोबारा हासिल करना बहुत जरूरी था।'
इशान किशन ने अपने चुनौतीपूर्ण चरण के बारे में बातचीत की कहा, 'मेरा मानना है कि उतार-चढ़ाव किसी भी खिलाड़ी का बड़ा हिस्सा है। मैं भी अच्छे आकार में नहीं था। हमारे कई बल्लेबाज पिछले सीजन की तरह रन नहीं बना रहे थे। हमारा सपोर्ट स्टाफ शानदार है। हमारे कप्तान रोहित शर्मा भी शानदार है। मैंने विराट भाई और हार्दिक भाई से भी बातचीत की और सभी ने मेरा समर्थन किया।'
किशन ने आगे कहा, 'मैंने पोलार्ड से भी बातचीत की, जिन्होंने कहा कि चीजों को आसान रखो, जैसे बल्लेबाजी करते थे, वैसे ही रखो। पिछले सीजन के वीडियो देखो कि आपने क्या किया था। मैंने अपनी बल्लेबाजी के कुछ वीडियो देखे थे और इससे मुझे विश्वास मिला।'
इशान किशन के खराब फॉर्म के कारण राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर टी20 विश्व कप टीम से उन्हें बाहर करने का दबाव बन रहा था। वह पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो में से एक थे। इस साल शारजाह की पिच पर बल्लेबाजों ने संघर्ष किया है।
किशन ने खुलासा किया कि दूसरी पारी में पिच ने बेहतर खेल दिखाया और मुंबई की योजना अलग सतह पर आक्रमण करने की थी। उन्होंने कहा, 'पहले फील्डिंग करना अच्छा रहा। हमें सतह का आईडिया मिल गया। पहली पारी देखने के बाद हमें पता था कि गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आ रही है और इसमें उछाल भी नहीं है। सिर्फ सीधे शॉट्स खेलने पर ध्यान था और बल्लेबाजों ने अच्छे से खेला।'
इसी ऊर्जा के साथ खेलने की जरूरत: किशन
इशान किशन ने कहा कि मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग मैच में इसी ऊर्जा के साथ खेलना होगा। किशन ने कहा, 'हमारे बारे में यह कहा जा रहा है कि केकेआर अगला मैच हार जाए और हम अपना अगला मैच जीतकर आगे बढ़ जाएं। हमें बस अपने अगले मैच की तैयारी करना है। हमे आज के जैसे ऊर्जा के साथ खेलना होगा। अगले मैच में भी इस तरह के प्रदर्शन पर ध्यान देंगे।' मुंबई इंडियंस का शुक्रवार को अबुधाबी में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होगा। इसके अलावा मुंबई को केकेआर और रॉयल्स के बीच मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा।