IPL 2021 - "अगर क्रिस गेल खेल रहे होते तो पंजाब किंग्स को इस तरह हारने ना देते"

क्रिस गेल (Photo Credit - IPLT20)
क्रिस गेल (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पूर्व कप्तान वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम अच्छे पोजिशन में होने के बावजूद आखिर में आकर मैच हार गई। टीम आखिरी दो ओवर में आठ रन नहीं बना पाई। वहीं वीरेंदर सहवाग का कहना है कि अगर क्रिस गेल (Chris Gayle) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते तो वो इस तरह से टीम को हारने ना देते।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान वीरेंदर सहवाग ने कहा कि मयंक अग्रवाल और के एल राहुल 30 से ज्यादा गेंदों का सामना कर चुके थे और इनमें से किसी एक को मैच फिनिश करके जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर क्रिस गेल 50 रन बनाकर खेल रहे होते तो फिर वो टीम को आखिरी ओवर में इस तरह से हारने ना देते।

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक जो खिलाड़ी फॉर्म में हो उसे मैच जिताकर ही आना चाहिए। उन्होंने कहा,

किसी एक प्लेयर को इस हार के लिए जिम्मेदार ठहराना काफी मुश्किल है। मैं यही कहूंगा कि पंजाब किंग्स का लक उनके साथ नहीं था लेकिन इसके बावजूद किसी ना किसी को हार की जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे लगता है कि वो जिम्मेदार व्यक्ति मयंक अग्रवाल हैं। अगर आप फॉर्म में हैं और रन बना रहे हैं तो फिर किसी और पर मुकाबला नहीं छोड़ना चाहिए। मैं हमेशा ऋतुराज गायकवाड़ की बात करता हूं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए, पूरे ओवर तक खेला और यहां तक कि आखिरी गेंद का भी सामना किया और उस पर छक्का लगाया।

क्रिस गेल होते तो पंजाब किंग्स को मैच जिता देते - वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक अगर क्रिस गेल इतनी देर तक खेल गए होते तो मैच जिताकर ही लौटते। उन्होंने आगे कहा,

मयंक अग्रवाल और के एल राहुल को भी अपनी टीम के लिए ऐसा ही करना चाहिए। क्योंकि मैच जिताने की जिम्मेदारी टॉप 3 के ऊपर है। नए बल्लेबाज को पिच के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है। अगर क्रिस गेल होते और उन्होंने 50-60 रन बनाए होते तो मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि वो इस तरह से मैच नहीं हारने देते।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता