IPL 2021 - आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ने बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बल्‍लेबाज कौन

क्रिस मॉरिस ने इस लिस्‍ट में दो भारतीय बल्‍लेबाजों के नाम लिए हैं
क्रिस मॉरिस ने इस लिस्‍ट में दो भारतीय बल्‍लेबाजों के नाम लिए हैं

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के स्‍टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने उन बल्‍लेबाजों के नाम बताए, जिन्‍हें उन्‍हें अपने करियर में गेंदबाजी करने में तकलीफ हुई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस लिस्‍ट में अपने कुछ पूर्व राष्‍ट्रीय साथियों के नाम लिए और साथ ही साथ कुछ अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेटरों के नाम भी बताए।

Ad

मॉरिस ने दिग्‍गज भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की और उन्‍हें जीनियस करार दिया। विराट कोहली के अलावा जिस भारतीय बल्‍लेबाज का नाम लिया वो हैं हार्दिक पांड्या। इसके अलावा मॉरिस ने बताया कि जिन बल्‍लेबाजों को गेंदबाजी करने में तकलीफ हुई उसमें डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन का नाम भी शामिल है।

खलीज टाइम्‍स से बातचीत में मॉरिस ने कहा, 'विराट कोहली जीनियस है, वह शानदार बल्‍लेबाज है। डेविड वॉर्नर को गेंदबाजी करना मुश्किल है क्‍योंकि वह आपकी जमकर धुनाई करता है। और जिस इंसान को मुझे संभवत: गेंदबाजी करना सबसे बुरा लगता है क्‍योंकि वह बहुत मजबूत और सबसे अच्‍छे खिलाड़‍ियों में से एक है, वो है केन विलियमसन। यह बहुत निराशाजनक है कि जब मैं किसी से गुस्‍सा होना चाहता हूं क्‍योंकि वो बहुत अच्‍छा व्‍यक्ति है। यह खिलाड़ी मेरे लिए संभवत: सबसे बेहतरीन हैं। इसमें मैं एक और नाम हार्दिक पांड्या का जोड़ना चाहूंगा। वो शानदार है। वह गेंद पर बहुत अच्‍छे से प्रहार करता है।'

क्रिस मॉरिस को टी20 विश्‍व कप 2021 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में जगह नहीं मिली है। मॉरिस दुनिया के सबसे खतरनाक बल्‍लबाजों को गेंदबाजी करने से चूक जाएंगे।

मेरे ख्‍याल से एबी डीविलियर्स का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है: मॉरिस

क्रिस मॉरिस ने एबी डीविलियर्स और हाशिम अमला को भी कड़ा बल्‍लेबाज बताया, जिसके सामने गेंदबाजी करने में उन्‍हें काफी तकलीफ हुई। मॉरिस को इस बात की निराशा है कि वह अपने करियर में कभी पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज को आउट नहीं कर पाए हैं।

मॉरिस ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से दिमाग में सीधे एबी डीविलियर्स का नाम आता है। वह बहुत अच्‍छे से गेंद पर प्रहार करते हैं और कहीं भी शॉट खेल लेते हैं। मैं अपने करियर में उन्‍हें कभी आउट नहीं कर पाया, जिसकी मुझे गहरी निराशा भी है। मैं इतने सालों तक उनके साथ खेला, जिसकी मुझे खुशी है, लेकिन मैं उन्‍हें कभी आउट नहीं कर पाया।'

मॉरिस ने आगे कहा, 'हाशिम अमला, चाहे कोई भी प्रारूप हो। मुझे याद है कि टी20 मैच में मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि इन्‍हें कहां गेंदबाजी करूं क्‍योंकि वो हर दिशा में शॉट खेल रहे थे। उसने पिच पर चलकर मुझे क्रॉस शॉट खेला। बैकफुट पर जाकर शॉट खेला, कट मारा और मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि इन्‍हें कहां गेंद डालूं।'

क्रिस मॉरिस इस समय यूएई में राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ हैं, जहां वो अपना दमदार प्रदर्शन करने की तलाश में जुटे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications