#) विराट कोहली की खराब कप्तानी
139 रनों का बचाव करते हुए RCB को शुरुआती विकेट की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहली पारी में स्पिनर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, तो उम्मीद थी विराट कोहली भी अपने स्पिनर्स का अच्छे से उपयोग करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और युजवेंद्र चहल को काफी देरी से गेंदबाजी दी गई।
युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल ने काफी अच्छा किया, लेकिन उन्हें ज्यादा समर्थन नहीं मिला। इसके अलावा शाहबाज अहमद से गेंदबाजी ही नहीं कराई गई, जोकि काफी चौंकाने वाला फैसला रहा। साथ ही में जब सुनील नारेन बल्लेबाजी करने आए थे, तब कोहली ने डेनियल क्रिश्चियन से गेंदबाजी कराई और वो फैसला पूरी तरह से टीम के खिलाफ गया। क्रिश्चियन के ओवर में नारेन ने 3 छक्के लगाए और इसमें उन्होंने 22 रन दिए। मैच में पलड़ा पूरी तरह से KKR का इसी ओवर के बाद भारी हुआ था।