IPL 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने दुबई में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रनों से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्ज़ा किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 192/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 165/9 का स्कोर ही बना सकी। फाफ डू प्लेसी ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी पहले क्वालीफ़ायर की टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए फाफ डू प्लेसी ने ऋतुराज गायकवाड़ (27 गेंद 32) के साथ 61 रन जोड़े। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 50/0 था। नौवें ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद फाफ डू प्लेसी ने दूसरे विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा (15 गेंद 31) के साथ 63 रन जोड़े और 12वें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचाया।
उथप्पा के आउट होने के बाद डू प्लेसी ने मोईन अली (20 गेंद 37) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 190 के पार पहुंचाया। फाफ डू प्लेसी ने 59 गेंदों में सात चौके एवं तीन छक्कों की मदद से 86 रनों की शानदार पारी खेली। केकेआर की तरफ से सुनील नारेन ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में केकेआर को शुभमन गिल (43 गेंद 51) और वेंकटेश अय्यर (32 गेंद 50) ने 91 रनों की जबरदस्त शुरुआत दी, लेकिन 11वें ओवर में वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार वापसी की और अगले 34 रन के अंदर केकेआर ने सात और विकेट गंवा दिए। 91/0 से स्कोर 17वें ओवर में 125/8 हो गया।
नितीश राणा और शाकिब अल हसन खाता खोले बिना आउट हुए, वहीं सुनील नारेन 2, इयोन मॉर्गन 4, दिनेश कार्तिक 9 और राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम मावी ने 13 गेंदों में 20 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन आखिरी ओवर में 164 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। लोकी फर्ग्युसन 11 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन, रविंद्र जडेजा और जोश हेज़लवुड ने दो-दो एवं दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिया।