ओपनर्स - डेविड वॉर्नर और शुभमन गिल
डेविड वॉर्नर के लिए सीजन बहुत खराब रहा। आक्रामक बल्लेबाज होने के बावजूद वॉर्नर पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आए। उन्होंने जो अर्धशतक जमाए, वो बेहद धीमे रहे। वॉर्नर आईपीएल में सबसे निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे। आईपीएल 2021 में कंगारू बल्लेबाज ने 6 मैच में 193 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट केवल 110.28 का रहा। खराब प्रदर्शन और टीम प्रबंधन के खिलाफ विरोध के कारण वॉर्नर से पहले कप्तानी छिनी और फिर उन्हें प्लेइंग XI से बाहर किया गया।
वॉर्नर का साथ ओपनिंग में केकेआर के शुभमन गिल देंगे, जो आईपीएल 2021 में संघर्ष करते दिखे। गिल ने मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया और वह धीमी पारियों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का काफी शिकार भी हुए। 21 साल के बल्लेबाज ने 7 मैचों में 132 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 117.85 का रहा। गिल पर बाहर होने की तलवार गिरती कि इससे पहले ही आईपीएल 2021 स्थगित हो गया।