मिडिल ऑर्डर - इशान किशन, निकोलस पूरण और इयोन मोर्गन
इशान किशन ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था जबकि इस सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद वह बेंच गर्म करते हुए दिखे। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 में 5 मैचों में केवल 73 रन बनाए। वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके। धीमी बल्लेबाजी और रन का सूखा पड़ने के कारण किशन को टीम से बाहर कर दिया गया।
निकोलस पूरण 7 मैचों में 4 बार बिना खाता खोले आउट हुए। वह केवल 4.66 की औसत से 28 रन बना सके। निकोलस पूरण ने अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह पहले खिलाड़ी बने जो एक ही सीजन में डायमंड, गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज डक पर आउट हुए। निकोलस पूरण अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2021 में वह पूरी तरह फिसड्डी साबित हुए।
इयोन मोर्गन कप्तानी के दबाव में बिखरते हुए नजर आए। केकेआर का प्रदर्शन और इयोन मोर्गन का प्रदर्शन एकजैसा रहा-खराब। 34 साल के मोर्गन ने पूरे सीजन में केवल 82 गेंदों का सामना किया। वह पंजाब किंग्स के खिलाफ 47* रन की पारी खेलने में सफल हुए, लेकिन इसके अलावा वह पूरी तरह फ्लॉप रहे। गंभीर के बाद मोर्गन दूसरे केकेआर के कप्तान बने, जो बिना गेंद खेले शून्य पर रनआउट होकर डगआउट लौटे।