IPL 2021 की फ्लॉप XI पर एक नज़र 

IPL 2021 की फ्लॉप XI
IPL 2021 की फ्लॉप XI

ऑलराउंडर्स - हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या किसी भी गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आईपीएल 2021 में वह पूरी तरह असफल रहे। इसके अलावा उन्‍होंने गेंदबाजी भी नहीं की। पांड्या की भूमिका फिनिशर वाली है, लेकिन वह खुद ही फिनिश होते हुए नजर आए। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 7 मैचों में केवल 52 रन बनाए। पूरे सीजन में पांड्या केवल 2 छक्‍के जड़ पाए।

शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या का विकल्‍प माना जा रहा था। मगर आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन हार्दिक पांड्या जैसा फीका ही रहा। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आईपीएल 2021 में 123 गेंदों में 145 रन बनाए। आईपीएल 2021 में शिवम दुबे को ज्‍यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन जो मौके मिले, उसमें उनकी जमकर धुनाई हुई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now