IPL 2021 - गौतम गंभीर ने देवदत्त पडिक्कल पर साधा निशाना, कही बड़ी बात

देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मिली हार के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि इतनी लंबी बैटिंग लाइन अप होने के बावजूद आरसीबी ये रन चेज नहीं कर पाई और इससे पता चलता है कि उन्होंने कितनी खराब बैटिंग की। गौतम गंभीर ने खासकर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) के एप्रोच की आलोचना की जो मैच को खत्म नहीं कर पाए।

देवदत्त पडिक्कल ने 52 गेंद पर चार चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली। हालांकि जब टीम को आखिर के ओवरों में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वो आउट हो गए और नतीजा ये हुआ कि आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा।

गौतम गंभीर ने आरसीबी के बल्लेबाजों पर सवाल उठाए और कहा कि इस पिच पर ये रन चेज होने चाहिए थे। मैच के बाद उन्होंने कहा,

जिस तरह की बैटिंग आरसीबी के पास है आप उम्मीद करते हैं कि वो कोई भी रन चेज कर देंगे। अबुधाबी की इस विकेट पर 190 रन भी चेज हुए हैं। हां सनराइजर्स ने गेंदबाजी जरूर अच्छी की लेकिन आरसीबी ने खराब बल्लेबाजी भी की।

देवदत्त पडिक्कल को आखिर तक बैटिंग करनी चाहिए थी - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक देवदत्त पडिक्कल को आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर मैच जिताना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा,

देवदत्त पडिक्कल ने 41 रन बनाने के लिए 52 गेंदें खेली। अगर आपने इतनी सारे गेंदें खेल ली हैं तो फिर आपसे मैच फिनिश करने की उम्मीद की जाती है। एबी डीविलियर्स के ऊपर आपने काफी भार छोड़ दिया। मैक्सवेल अच्छी फॉर्म में थे लेकिन आपने उन्हें रन आउट करा दिया। आरसीबी ने अच्छी बैटिंग नहीं की लेकिन सनराइजर्स ने स्मार्ट बॉलिंग और कप्तानी की।

आपको बता दें कि अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चार रन से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए और जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम छह विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। जीत के लिए एबी डीविलियर्स को आखिरी गेंद पर छक्का लगाना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।

Quick Links