पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को फेयरवेल मैच दिए जाने की जरूरत नहीं है। उनका कहना है कि अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत पर ध्यान देना चाहिए ना कि किसी प्लयेर को फेयरवेल देना चाहिए।
डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल का ये सीजन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने टीम के कप्तान के तौर पर शुरूआत की थी लेकिन लगातार मैचों में हार के कारण उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया। इसके बाद वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का टाइटल जीता था।
पिछले दो मैचों से डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहनकर दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच देख रहे थे। फैंस का मानना है कि वॉर्नर को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए क्योंकि शायद वो अगले सीजन से सनराइजर्स के लिए खेलते हुए ना दिखें।
फेयरवेल की बजाय सनराइजर्स हैदराबाद को जीत पर फोकस करना चाहिए - गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर इस राय से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा है कि सनराइजर्स के लिए फेयरवेल से ज्यादा मायने जीत के हैं। उन्हें जीत की तरफ ध्यान देना चाहिए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान कहा,
कई सारे महान प्लेयर्स को फेयरवेल नहीं मिलता है। हम सब जानते हैं कि कई सारे लीजेंडरी प्लेयर्स को भी उनका विदाई मैच नहीं मिला। मुझे ये फेवरवेल का सिस्टम समझ में नहीं आता है। आप मैच जीतने के लिए खेलते हैं। अगर आपकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में वो खिलाड़ी आता है तब तो निश्चित तौर पर उसे खिलाइए। लेकिन अगर वो प्लेयर फिट नहीं बैठता है तो फिर उसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की जरूरत नहीं है। सनराइजर्स का काम जीत हासिल करना है ना कि फेयरवेल देना है।
आपको बता दें कि आज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी। वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं। उनका परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा।