पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लगता है कि आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। गंभीर का यह भी मानना है कि केएल राहुल के बल्ले से शतक भी आएँगे। गंभीर ने यहाँ तक कहा कि केएल राहुल के बल्ले से 2-3 शतक देखने को मिल सकते हैं।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में कहा कि हमने केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है। हां, उनके पास रन है लेकिन हमने अभी तक नहीं देखा है कि वह अपनी बल्लेबाजी में क्या हासिल कर सकते हैं। जिस तरह का सीजन एक बार विराट कोहली के लिए गया था, सफेद गेंद क्रिकेट में राहुल उस तरह के खिलाड़ी हैं। वह बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ 2-3 शतक जमा सकते हैं।
केएल राहुल का प्रदर्शन अच्छा रहा है
केएल राहुल ने आईपीएल के पहले चरण में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 331 रन बनाए हैं। इसमें चार अर्धशतक आए हैं और इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में उनका दूसरा स्थान है।
गौतम गंभीर ने एबी डीविलियर्स के बारे में कहा कि वह टूर्नामेंट में अलग चुनौतियों के साथ आएँगे। उन्होंने कहा कि एबी डीविलियर्स किसी तरह का क्रिकेट खेले बिना टूर्नामेंट में आएँगे, इसलिए उनके लिए बाधाएं भी अलग होंगी। इसके अलावा गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में खेलने के बाद अब टी20 टूर्नामेंट में आए हैं, ऐसे में उन्हें जल्दी अडजस्ट होना होगा क्योंकि समय कम है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स का खेल सबसे बेहतर रहा है। दिल्ली की टीम ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए तालिका में टॉप स्थान हासिल किया। उनके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का नम्बर आता है। तीसरे स्थान पर आरसीबी और चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस है। गौतम गंभीर ने यूएई में मुंबई इंडियंस को फायदा होने की बात कही क्योंकि उनके पास गुणवत्ता वाले गेंदबाज होने का हवाला उन्होंने दिया। गत वर्ष के अनुभव के आधार पर भी मुंबई को गंभीर ने फायदे में माना।