पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल (IPL) में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीजन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हुए क्योंकि उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया।
ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन के दौरान काफी महंगी रकम में खरीदा था। आरसीबी ने मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख की भारी-भरकम रकम में खरीदा था। उनके लिए इतनी महंगी बोली देखकर हर कोई हैरान था क्योंकि पिछले कई सीजन से उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
हालांकि मैक्सेवल इस आईपीएल सीजन पूरी तरह से बदले हुए नजर आए। उन्होंने सात मुकाबलों में 144.80 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 223 रन बनाए। कई मुकाबलों में उन्होंने विस्फोटक पारियां खेली।
ये भी पढ़ें: प्रमुख वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल
ग्लेन मैक्सवेल को लेकर सुनील गावस्कर का पूरा बयान
स्पोर्टस्टार पर लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा कि पिछले कई आईपीएल सीजन से मैक्सवेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन इस सीजन वो जबरदस्त लय में दिखे।
"ग्लेन मैक्सवेल ने सरप्राइज किया क्योंकि जिस तरह से वो ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग करते हैं उसी तरह से आईपीएल में भी आरसीबी के लिए किया। वो ऐसे प्लेयर नहीं दिखे जो सिर्फ टीम में जगह भरने के लिए आए हों। वो अपने इसी टैलेंट के लिए जाने जाते थे। इस सीजन उन्होंने दिखाया कि उनके पास जो टैलेंट है वो उसका पूरा फायदा उठा सकते हैं और बेहतरीन टेंपरामेंट भी उन्होंने दिखाया।"
आपको बता दें कि आरसीबी का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा और कई मैचों में उन्होंने जबरदस्त तरीके से जीत हासिल की। टीम के बल्लेबाजों ने काफी योगदान दिया।
ये भी पढ़ें: "स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने का मतलब होगा कि आप अपने कदम वापस पीछे खींच रहे हैं"